हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। बिवांर कस्बे में मासूम भाई बहन की घर के बाहर खेलते समय अचानक उल्टी आने से हालत बिगड़ गई। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया। वहीं परिजनों का कहना है कि खेलते समय बच्चों ने कुछ जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे यह घटना हो गई। 

कस्बे में कोठी कुम्हरगढ़ा मोहाल निवासी राघवेंद्र प्रजापति सपरिवार रहता है। रविवार को करीब 11 बजे राघवेंद्र की पत्नी सुमन अपने सबसे छोटे एक वर्षीय पुत्र को नहला धुलाकर तैयार कर रही थी। जबकि इसके दो बच्चे 8 वर्षीय शिवम और 6 वर्षीय शालू उर्फ शालिनी घर के बाहर खेल रहे थे। 

इस पर मां सुमन ने दोनों बच्चों को नहलाने के लिए बुला लिया। नहलाते समय दोनों बच्चे उल्टियां करने लगे। इससे घबराई मां बच्चों को बचाने की गुहार लगाने लगी। जानकारी होते ही परिजन के लोगों के साथ दोनों बच्चों को लेकर कस्बे के निजी चिकित्सालय गए। हालत  नाजुक होने पर एंबुलेंस से छानी सीएचसी रेफर किया गया। 

हालत में सुधार न होने पर सदर चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्चों के बाबा बाबू प्रजापति ने बताया कि बच्चों ने खेलते समय कुछ जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिससे उनकी मौत हुई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों के शवों को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित

संबंधित समाचार