फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा गिरफ्तार, रेप के आरोप में दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, वायरल गर्ल मोनालिसा को Film की थी ऑफर
अमृत विचार। वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा पर बलात्कार का आरोप लगा है। दिल्ली उच्च न्यायलय द्वारा उनकी जमानत याचिका ख़ारिज किये जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सनोज पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की युवती को फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ शारीरिक शोषण का किया है।
सोशल मीडिया के जरिये हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से सोशल मीडिया मंच टिक-टॉक और इंस्टाग्राम के जरिये 2020 में हुई थी। इस दौरान वह झांसी में रहती थी। महिला का कहना है कि कुछ दिनों तक बात होने के बाद एक दिन अचानक से धमकी देकर मिलने को बुलाया। उसने आरोप लगाया है कि सनोज मिश्रा उसे एक रिसोर्ट ले गया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया।
इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि अभिनेत्री बनने की चाहत में वह सनोज मिश्रा के साथ मुंबई में आ गई और उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप रहने लगी थी। पीड़िता के अनुसार सनोज मिश्रा ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाये। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि सनोज मिश्रा ने उसे तीन बार एबॉर्शन करने को मजबूर किया। इसके बाद सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उसे धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह उसे वायरल कर देगा।
