कानपुर में सोशल मीडिया से प्यार, परिजनाें की मौजूदगी में मंदिर में की शादी: पीड़िता बोली- ससुरालीजनों ने दहेज के लिए पीटकर घर से निकाला...
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से मुलाकात के बाद प्यार हुआ फिर मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में युवक-युवती ने शादी कर ली। लेकिन एक साल बाद ही परिजनों ने युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
सचेंडी निवासी पीड़ित युवती ने रविवार को ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अयोध्या निवासी युवक से प्रेम के बाद 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के देवकली मंदिर में शादी हुई थी।
युवक फौज में हैं, उसके ड्यूटी पर जाने के बाद परिजनों का बर्ताव बदल गया। दहेज में 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। पति से शिकायत की तो वह भी परिवार की तरफ बोलने लगा। बीती 18 जनवरी को ससुरालीजनों ने पीटकर घर से निकाल दिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में कार का शीशा तोड़ा...हंगामा, परेड इलाका बना छावनी; अतिसंवेदनशील इलाके में माहौल बिगड़ते बचा
