बिजनौर : मातम में बदली ईद की खुशियां, दिल्ली से घर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में माैत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। नगीना क्षेत्र के दो युवक दिल्ली से ईद मनाने के लिए लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा सोमवार सुबह खतौली के पास हुआ, जब उनकी बुलेट बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। परिवार में ईद का जश्न मातम में बदल गया। युवकों की माैत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक युवकों की पहचान मोहल्ला खुर्रम अली सराय निवासी 20 वर्षीय शहजी अनवर और मोहल्ला लाल सराय निवासी 22 वर्षीय सलीम के रूप में हुई है। शाज़ी दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, जबकि सलीम प्लंबर का काम करता था। दोनों युवक रविवार रात नगीना के लिए निकले थे, लेकिन सुबह ही यह हादसा हो गया।

इस दुखद घटना के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया। परिजनों और पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों युवक अविवाहित थे और अपने परिवार की उम्मीदों का सहारा थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें ; अमरोहा : सड़क किनारे मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

संबंधित समाचार