कासगंज में कार ने 10 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: सहावर बोंदर रोड पर कार की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

झंडा मोहल्ला निवासी जुनैद हुसैन (10) पुत्र इकरार हुसैन सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे कब्रिस्तान पर फूल चढ़ाकर वापस सड़क पार कर अपने घर आ रहा था, तभी उसे कार ने टक्कर मार दी। जिससे जुनैद गंभीर घायल हो गया। हादसे पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जुनैद को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से मां सीमा बेगम का रो-रो कर बुरा हाल है। 

सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया मृतक बच्चे के शव का पंचायत नाम भर शव पोस्टमार्टम गृह पर भेज दिया है। इको गाड़ी और चालक पुलिस के कब्जे में है। मृतक बच्चे के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: बड़ा बाजार में पड़ा मिला नवजात बच्चा, चाइल्ड हेल्पलाइन ने कराया अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार