Bareilly: पिता की डांट के बाद युवक ने दी जान, 8 दिन पहले जन्मी थी बेटी...परिवार में मातम
बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। संजय नगर निवासी 19 वर्षीय आकाश ने रविवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
दो साल पहले हुई थी शादी, 8 दिन की थी बेटी
जानकारी के अनुसार, आकाश की शादी दो साल पहले हुई थी और उसकी 8 दिन की एक नवजात बेटी भी थी। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ समय पहले आकाश की गर्लफ्रेंड अपनी मां के साथ उसके घर पहुंची थी। वहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ और मारपीट की नौबत तक आ गई। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था।
पिता की डांट के बाद दी जान
हंगामे के बाद आकाश के पिता आवेश सिंह ने उसे डांट लगाई। जानकारी के मुताबिक, इसी बात से आहत होकर आकाश ने कुछ घंटों बाद अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आकाश की मौत से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: खेत में अचानक लगी आग, जल गई पांच बीघा गेहूं की फसल राख
