बदायूं: खेत में अचानक लगी आग, जल गई पांच बीघा गेहूं की फसल राख

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ओरछी, अमृत विचार : खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। तेज हवा से आग विकराल हो गई। आग की लपटें और धुंआ देखकर ग्रामीणों दौड़कर खेत पर पहुंचे। पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तेज आग की वजह से पांच किसानों की गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई थी। 

फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव ओरछी निवासी किसान चाउ, राधेश्याम, श्यामपाल, विनोद, रघुवीर की खेत में खड़ी फसल में सोमवार को अचानक आग लग गई। खेत किनारे लगे पुआल के ढेर में आग के बाद तेज हवा में लपटें खेत में खड़ी फसल में फैल गईं। आग की लपटें देखकर ग्रामीण खेत पर पहुंचे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी ने राधेश्याम को सूचना दी। उनके परिवार के लोग खेत पर गए। आसपास से पानी एकत्र करके आग 

बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस पहुंची। पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। बिसौली से अग्निशमन वाहन गांव की गलियों से गुजरकर खेत पर पहुंची। तब तक फसल जल चुकी थी। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने बताया कि अग्निशमन विभाग की गाड़ियां 18 किलोमीटर दूर बिसौली से आती हैं। जिसके चलते कोई हादसा होने पर आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। 

दूर से वाहन आने की वजह से हो जाता है नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि ओरछी चौराहा व्यापारिक क्षेत्र है। यहां बहुत से कोल्ड स्टोर, प्लांट, पेट्रोल पंप, दाल मिल, इंटर कॉलेज, पशु गोदाम, अस्पताल, ईंट भट्ठे आदि हैं। जहां क्षेत्र के लोग मजदूरी करने आते हैं। अक्सर ही किसी ने किसी में आगजनी की घटना होती रहती है। कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव हो चुका है। गोदाम में भी आग लग चुकी है। फिर भी यहां फायर स्टेशन का इंतजाम नहीं किया गया है। सूचना पर अग्निशमन के वाहन पहुंचते जरूर हैं लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर लेती है और नुकसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें- कासगंज में कार ने 10 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार