मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मथुरा। मथुरा में खनन माफिया के ट्रक चालकों ने नौहझील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया और बैरिकेड तोड़कर जिले की सीमा पार करने के बाद अलीगढ़ की ओर भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। शनिवार रात घटी इस घटना के संबंध में क्षेत्रीय खनन निरीक्षक ने रविवार रात थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस उन सभी ट्रकों के मालिकों और खनन माफिया से जुड़े लोगों का पता लगाने के प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी-ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मांट के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिनव जे जैन, क्षेत्रीय खनन निरीक्षक अक्षय कुमार और कोलाहर पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ शनिवार देर रात नौहझील थाना क्षेत्र की छिनपारई एवं कोलाहर पुलिस चौकी के मध्य वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि तभी गिट्टी-बजरी से लदे तीन ट्रकों को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालकों ने एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की और ट्रकों को भगाते हुए अलीगढ़ की सीमा में चले गए। उन्होंने बताया कि इन ट्रकों के साथ खनन से जुड़े लोग तीन अलग-अलग कारों में चल रहे थे जो संभवत: पुलिस एवं उससे जुड़ी कार्रवाई की सूचना देने तथा उन्हें सुरक्षा देते हुए लक्ष्य तक पहुंचाने में सहयोग करते हैं। 

उप जिलाधिकारी अभिनव जे जैन ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन के प्रयास की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद शनिवार को अभियान चलाकर उन पर लगाम लगाने की कोशिश की गई जिसके तहत यह वारदात होने पर रविवार रात मुकदमा दर्ज कराया गया। 

नौहझील के थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शनिवार की रात गिट्टी, बजरी से भरे दो ट्रक नौहझील बस स्टैंड के निकट बरामद किए हैं जिनके चालक पुलिस की कार्रवाई से डरकर भाग निकले। खनन निरीक्षक की तहरीर पर पांच ट्रक एवं तीन कार चालकों तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें:-UP में युद्ध स्तर पर विकसित हो रहा अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क, बाराबंकी समेत इन जिलों के निवासियों को मिलेगी सहूलियत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज