शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
शाहजहांपुर, अमृत विचार: सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान देश भक्त राणा सांगा के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को खिरनीबाग चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला दहन किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते हुए उनकी सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता संगठन के कार्यालय से पैदल नारेबाजी करते हुए खिरनीबाग चौराहे पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने सपा संसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए उनकी राज्यसभा सदस्यता रद़्द किए जाने की मांग उठाई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला फूंक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता खिरनीबाग चौराहे से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में सपा सांसद सुमन की राज्यसभा से सदस्यता रद्द किए जाने और उन पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है, साथ चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अन्यथा की स्थिति में अखिल भारत हिन्दू महासभा के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन करने हेतु मजबूर होगे। पुतला दहन और प्रदर्शन के दौरान संगठन के महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सुदेश सिंह, जेपी ठाकुर, दीपक शर्मा, दीपक ओमर, दानवीर सिंह, अनुज सक्सेना, राजू मिश्रा, दिनेश सिंह चौहान, गौरव ठाकुर, डॉ. सुधांशु, अरुण टंडन, नीरज, आलोक ठाकुर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: निगोही पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, दो को लगी गोली
