कासगंज: स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 275 सीटें खाली

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई में सत्र 2025-26 में संभावित कुल रिक्त 275 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आनलाइन किए जाएगी।

उपक्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खिलाड़ी अपना आवेदन sportscollegelko.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक अथवा बेबसाइट www.khelsathi.in पर क्लिक करके निर्धारित प्रारूप एवं आवेदन शुल्क 200 रुपए देकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कासगंज; बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पाई मां, तोड़ दिया दम

संबंधित समाचार