Bareilly: सब्जी मंडी जा रहे दो दोस्तों को घेरकर पीटा, 12 पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : थाना बारादरी क्षेत्र में सब्जी मंडी जा रहे दो दोस्तों की 12 युवकों ने पिटाई कर दी। थाना बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गोसाई गौंटिया निवासी रामसिंह ने बताया कि उनका बेटा सचिन और उसका दोस्त अमन सोमवार की सुबह करीब सात बजे सब्जी मंडी जा रहे थे। 

आरोप है कि रास्ते में शिवा और ओम ने 10 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया। दोनों की जमकर सभी ने पिटाई की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किशोरी से रेप मामले में हिरासत में लिए दो संदिग्ध, जल्द हो सकता है खुलासा

संबंधित समाचार