कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक पीड़िता ने कर्नलगंज के एक इलाके में विक्की शर्मा के साथ रहती थी। 

इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर कई सालों तक उनका शारीरिक शोषण किया। जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मारपीट कर शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर एक फरवरी को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसे मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बृजेंद्र स्वरुप पार्क के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  

संबंधित समाचार