Lucknow Crime News : ‘सलमान खान’ को लखनऊ पुलिस ने धरा...सड़क पर अश्लीलता फैलाते समय राहगीरों से की थी अभद्रता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Duplicate salman khan Arrest : एक बार फिर अदब के शहर में सड़क पर अश्लील बनाने और राहगीरों से अभद्रता करने के आरोप में “सलमान खान” को यूपी पुलिस ने धर लिया है। चौंकिए नहीं, हम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बात नहीं कर रहे है, लेकिन ये शख्स खुद को सलमान खान ही मानते हुए राजधानी की सड़कों पर सलमान खान का डुप्लीकेट बनकर घुमता और कपड़े उतार कर रील बनाता है। मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस ने हुसैनाबाद में चौपटिया निवासी आजम अंसारी (duplicate salman khan lucknow police) को उस समय धरा, जब वो घंटाघर पर सलमान खान का डुप्लीकेट बनकर रील बनाते समय राहगीरों से अभद्रता करने लगा। हालांकि, पकड़े जाने के बाद पुलिस आजम अंसारी को थाने लेकर आई, जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यूपी की लखनऊ पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ पहले कार्रवाई नहीं की। पूर्व में भी रेलवे, ठाकुरगंज और चौक पुलिस ने उस पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

 इस अंदाज में बनाता है वीडियो

ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि पुलिस ने चौपटिया, पुराना शहर निवासी आजम अंसारी उर्फ डुप्लिकेट सलमान खान को गिरफ्तार किया है। बताया कि मंगलवार को हुसैनबाद की सड़क पर आजम कपड़े उतार कर रील बनाने लगा था, जिससे सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान राहगीर ने उससे रास्ता मांगा तो वह अभद्रता कर झगड़ने लगा था।  इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी ने बताया कि हुसैनाबाद चौकी प्रभारी मुदित राय और अन्य पुलिस कर्मियों ने कथित सलमान खान को हिरासत में लेते हुए थाने उठा लाए। इसके पुलिस ने आजम अंसारी पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

 सोशल मीडिया पर बंटोर रहा सुर्खियां

बता दें कि यूट्यूब पर आजम अंसारी के 769k यानि साढ़े सात लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। वहीं इंस्ट्राग्राम पर एक लाख से भी ज्यादा फलोवर है। छह हजार से भी ज्यादा पोस्ट है। आपको बताते चलें कि आजम अंसारी अभिनेता सलमान खान की तरह कपड़े पहनता है। वह तेरे नाम मूवी में जैसी सलमान खान ने एक्टिंग की है, जिस अंदाज में सिगरेट पी थी, उसी अंदाज में चौराहे पर खड़े होकर कपड़े उतार कर एक्टिंग करने लगता है। सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाता था। कभी वह अर्धनग्न तो कभी सिगरेट पीकर लगातार रील बनाता है। इसको लेकर कई जगह पर विरोध भी हो चुका है।ऐसे में पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है।

यह भी पढ़ें:- Meerut murder : हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या, जिम से दूर पड़ा मिला शव, सीने पर मिले गोली के निशान

 

 

 

संबंधित समाचार