रामपुर: बाइक सवार पिता पुत्र को कार ने मारी टक्कर, पिता की मौत
मसवासी, अमृत विचार। बाइक सवार पिता-पुत्र कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि, बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद अहमद अपने पुत्र कासिम के साथ रामपुर किसी काम से जा रहे थे। काशीपुर गांव के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिता-पुत्र नीचे गिर गए। जिससे चोट लगने के कारण मोहम्मद अहमद उम्र 50 की घटनास्थल पर मौत हो गई। मोकै पर लोगो की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही थाना अजीम नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल और शव को जिला अस्पताल भेज दिया है। मोहम्मद अहमद की मौत होने से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। कार को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है। जबकि उसका चालक भागने में सफल रहा। अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
