Bareilly: मुकदमे की जांच करने पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही पर लाठी-डंडों से हमला, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भुता, अमृत विचार: युवक से मारपीट के मुकदमे की जांच करने गए चौकी इंचार्ज और सिपाही पर आरोपियों ने लाठी -डंडों से हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।

ग्राम शेखापुर में दो दिन पहले राकेश शुक्ला के भाई अजय शुक्ला को गांव के ही शिव सिंह, उसके बेटे अनुज, विपिन, राजू ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया था। राकेश शुक्ला ने थाना भुता में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले की जांच करने मंगलवार रात चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह और एक सिपाही सौरव कुमार गांव पहुंचे। आरोपी शिव सिंह का बेटा राजू ,विपिन, अनुज और उसकी पत्नी पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे। 

विरोध करने पर लाठी -डंडों से चौकी इंचार्ज और सिपाही पर हमला कर घायल कर दिया। तमंचे की बट से भी पीटा।चौकी इंचार्ज के सिर में खुली चोट और सिपाही को गुम चोटें आईं। बुधवार को पुलिस ने शेखापुर चौराहे से आरोपी अनुज और उसकी पत्नी अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया है। अनुज के पास से 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने महिला सहित दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि पुलिस एक मुकदमे की जांच करने गई थी। दबंग आरोपियों ने चौकी इंचार्ज व सिपाही के साथ अभद्रता की। जिसका मुकदमा पंजीकृत कर दंपती को आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कमीशन का खेल...स्कूलों में एनसीईआरटी की जगह थोपी जा रहीं निजी प्रकाशन की किताबें 

संबंधित समाचार