संभल : इंस्पेक्टर का बेटा पैर फिसलने पर गंगा में डूबा, दूसरे दिन बरामद किया शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इस्लामनगर, अमृत विचार। संभल के बबराला पुलिस चौकी क्षेत्र के राजघाट गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से इंस्पेक्टर का बेटा डूब गया। गोताखोरों ने मंगलवार पूरे दिन तलाश की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम मुरादाबाद से बुलाई गई है। टीम ने दूसरे दिन बुधवार को राजघाट गंगा के काफी दूर शव बरामद कर लिया।

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सिठौली निवासी कुलदीप (25) के पिता नरेंद्र लखीमपुर खीरी में पुलिस इंस्पेक्टर है। काफी समय से उनका परिवार बरेली में रह रहा है। कुलदीप मंगलवार सुबह चचेरे भाई अभिषेक पुत्र योगेंद्र यादव के साथ गंगा में नहाने राजघाट गए थे। नहाते समय कुलदीप गहरे पानी में चले गए। अभिषेक ने शोर मचाया तो लोग बचाने के लिए पानी में उतरे, लेकिन तब तक कुलदीप गंगा में डूब चुके थे। गंगा तट पर मौजूद गोताखोरों ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मुरादाबाद से बुलाई गई है। एसडीआरएफ की टीम ने कुलदीप की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार को टीम को राजघाट गंगा से काफी दूर कुलदीप का शव मिल गया। सूचना पर नायब तहसीलदार, सीओ गुन्नौर, कोतवाल, चौकी इंचार्ज बबराला मौके पर रहे। कुलदीप के गंगा में डूबने की खबर सुनकर परिवार के लोग राजघाट गंगा तट पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि कुलदीप दो भाइयों में बड़े थे। मृतक की तीन साल की बेटी है। छोटा भाई संदीप नोएडा में प्राइवेट जॉब करते हैं।

ये भी पढ़ें - संभल: आपत्तिजनक हालत में पकड़े नाबालिग प्रेमी जोड़े, पंचायत के फरमान के बाद करा दिया निकाह

संबंधित समाचार