वक्फ विधेयक के विरोध में जदयू नेता कासिम अंसारी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए जदयू के समर्थन दिए जाने के विरोध में आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

अंसारी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे अपने इस्तीफे में कहा कि विधेयक का समर्थन मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम नेताओं और संगठनों के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को लोकसभा में विधेयक पारित कराने में मदद की।

उन्होंने अपने पत्र में कहा, “मुस्लिम नेताओं और संगठनों के बार-बार अनुरोध के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधेयक का समर्थन किया। इससे नरेंद्र मोदी सरकार के लिए इसे पारित कराना आसान हो गया।” उन्होंने विशेष रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की सदन में विधेयक का समर्थन करने की आलोचना करते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के लिए निराशाजनक और परेशान करने वाला बताया।

अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुस्लिम समुदाय को धर्मनिरपेक्ष नेता होने का भरोसा था लेकिन उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा की लाइन का समर्थन कर उस विश्वास को तोड़ दिया। गौरतलब है कि इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित कई मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संसद में विधेयक को रोकने के लिए अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील की थी।

ये भी पढ़ें- 'सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी', रामगोपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

संबंधित समाचार