अनुकरणीय पहल : पिता के श्राद्ध पर पौधरोपण, तेरहवीं में 13 बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। शिक्षक के निधन पर उनके श्राद्ध व तेरहवीं पर बेटों ने अनोखी व अनुकरणीय पहल की है। पिता के स्नेह और आशीष का साया हमेशा उनके साथ रहे इसके लिए मंगरौरा ब्लॉक के अतरसंड निवासी दो भाइयों ने ऐसा किया है। श्राद्ध व तेरहवीं के नाम पर आडंबर व फिजूलखर्ची को बंद कर इस पहल की सराहना हो रही है।

मंगरौरा ब्लॉक के अतरसंड निवासी डॉ. शिव प्रताप सिंह पीबीपीजी कॉलेज सिटी में हिंदी विषय के विभागाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने पिता के श्राद्ध पर बड़े भाई विजय प्रताप सिंह के साथ श्राद्ध पर आम के पौधे लगाए। घर के नजदीक स्थित तालाब पर उनके परिवार से जुड़े लोगों ने पौधारोपण किया। पौध रोपित कर शिव प्रताप व उनके परिजनों ने उसके संरक्षण और देखरेख की जिम्मेदारी भी ली है। डॉ. शिव प्रताप के पिता देवमणि सिंह परिषदीय विद्यालय में शिक्षक थे।

अवकाश प्राप्त होने के बाद वह घर पर थे। 21 मार्च को 75  वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। बुधवार को देवमणि सिंह की तेरहवीं के दिन जरूरतमंद 13 बेटियों को चिन्हित कर शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए चेक, शिक्षण सामग्री व फल भेंट किया। डॉ. शिव प्रताप ने कहा कि पिता जी हमेशा समाज में शिक्षा और विशेषकर जरूरतमंद बेटियों की शिक्षा के लिए फिक्रमंद थे। आज यह करके बेटियों की रक्षा का संकल्प भी ले रहा हूँ।

कहा कि रोपित किये गए पौधे जैसे जैसे बड़े होंगे इससे न सिर्फ पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि पिता जी का आशीर्वाद भी छांव के रूप में मेरे परिवार और दूसरों को मिलेगा। इसके साथ उन्‍होंने बताया कि वो हर साल अपने पिता की याद में एक पौधा भी लगाएंगे। श्राद्ध और तेरहवीं संस्कार होने चाहिए लेकिन इसके नाम पर फिजूलखर्ची और आडंबर बंद होना चाहिए। विशेष कर जो लोग आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं उन्हें दिखावे से परहेज करने की जरूरत है।

प्रबुद्धजनों ने दी श्रद्धांजलि

स्व.देवमणि सिंह के तेरहवीं के दिन प्रबुद्धजनों ने शोक व्यक्त श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव ने उनके बेटों की पहल को सराहा। कहा कि पूरे समाज के लिए ये एक संदेश है, जिससे वो अपनों की यादों को इस तरह सहेज कर रख सकते हैं। इसके साथ ही पर्यावरण को भी इस तरह संरक्षित कर सकते हैं। यह पहल समाज के किये अनुकरणीय है। राज्य विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो.पवन कुमार पचौरी ने कहा कि आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों को इस पहल के लिए आगे आने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रो.उपेंद्र कुमार सिंह,चंद्रसेन सिंह,शीतला प्रसाद तिवारी,जय प्रकाश उपाध्याय,डॉ. कुलदीप सिंह,डॉ. प्रणव ओझा,डॉ. केके सिंह,डॉ.सीपी पांडेय, डॉ. देवेश कुमार सिंह,डॉ. राकेश सिंह, अशोक मिश्र,शिव बहादुर सिंह, अजय कुमार सिंह,सर्वेश सिंह, प्रशांत शुक्ल,शैलेश सिंह,शेर बहादुर सिंह,अशोक सिंह,राम बहादुर सिंह,विजय प्रकाश मिश्र, हरिनारायण मिश्र,विनय राय, कुलदीप सिंह,नितिन तिवारी, गौरव तिवारी, नीरज तिवारी, राजकुमार सरोज,छोटेलाल वर्मा
 आदि रहे।

संबंधित समाचार