खंडवा की घटना पर सीएम मोहन यादव ने किया दुख व्यक्त, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खंडवा जिले में आज कुए में सफाई के लिए उतरे आठ ग्रामीणों की मृत्यु की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़ित के आश्रित को चार चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुए की सफाई के लिए उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे सात और व्यक्ति भी अंदर फस गए। कुए में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों की मृत्यु होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होमगार्ड्स और ‘एसडीईआरएफ’ की टीम द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया। डॉ यादव ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मौत का कुआं! सफाई के लिए उतरे 8 लोगों की दम घुटने से मौत, जहरीली गैस के चलते गई जान

संबंधित समाचार