गोंडा: अभद्रता और वसूली के आरोप में दो हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा अमृत विचार। आम जन से अभद्रता करने व गुड़ व्यापारी से वसूली करने के आरोप में एसपी विनीत जायसवाल ने दो हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। एसपी ने बताया कि वजीरगंज थाने में तैनात मुख्य आरक्षी गिरजेश यादव पर वसूली का आरोप लगा था। थाना क्षेत्र के मझगवां निवासी आनंद सिंह अमृतम गुड़ के मालिक है।

उन्होने आरोप लगाया था कि गुड़ लेकर जाने वाले वाहनों से मुख्य आरक्षी गिरजेश यादव जबरन वसूली करते हैं। एसपी ने जांच करायी तो आरोप यही पाए गए। इस पर गिरजेश यादव को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं इटियाथोक थाने के मुख्य आरक्षी अभिनेश पांडेय पर फरियादी से अभद्रता व गाली गलौज करने का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर अभिनेश पांडेय को भी लाइन हाजिर किया गया है‌।

यह भी पढ़ें:-सोनिया गांधी की टिप्पणी और अमेरिकी ‘टैरिफ’ को लेकर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

संबंधित समाचार