दोस्त की महबूबा से चोरी-छिपके मुलाकातें...जानकर खौल गया युवक-दोस्त को घर बुलाकर ऐसे उतारा मौत के घाट! 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमृत विचार : दोस्ती, विश्वास और प्रेम के जाल में उलझी एक खौफनाक वारदात ने जनपद आजमगढ़ को दहला कर रख दिया है। दोस्त ने दोस्त की प्रेमिका को अपने जाल में फंसा लिया। इससे आक्रोशित दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त को घर बुलाकर बेहरमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। शैलेष ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब उसका दोस्त राकेश गहरी नींद में सोया था। शैलेष ने कुदाल से प्रहार करके, राकेश की हत्या कर दी। दोस्ती, प्रेम और भरोसे के बीच उलझे इस हत्याकांड ने आजमगढ़ से लेकर मऊ तक, लोगों को झकझोर कर रख दिया है। 

घटनाक्रम आजमगढ़ का है। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय राकेश कुमार टाइल्स का काम करते थे। आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव निवासी शैलेश से उनकी थी। शैलेश का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोस्त होने के नाते राकेश को न सिर्फ इस लव स्टोरी की जानकारी थी बल्कि युवती से पहचान भी हो गई। लेकिन राकेश के मन में खोट आ गया।  

राकेश ने शैलेश के मोबाइल से उसकी प्रेमिका का नंबर निकाल लिया।  इसके बाद वह युवती से बात करने लगा। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने भी लगे। शैलेष को जब दोस्त और प्रेमिका के धोखे की भनक लगी तो वह परेशान हो गया। करीब दो महीने पहले शैलेश गुजरात चला गया। लेकिन 15 दिन बाद ही घर लौट आया और राकेश को ठिकाने लगाने का मन बना लिया।

शैलेष ने 31 मार्च की शाम को राकेश को फोन करके अपने घर बुलाया। शैलेष के बुलावे पर राकेश मऊ से आजमगढ़ आ गया। लेकिन इस बार शैलेष उसे गांव के बाहर अपने दूसरे घर पर ले गया। खाना-पीना खाकर दोनों वहीं लेट गए। रात के करीब एक बजे का वक्त होगा। जब राकेश गहरी नींद में सो रहा था। उसी वक्त शैलेष ने राकेश पर कुदाल से हमला करके, उसे मौत के घाट उतार दिया। शैलेष ने उसकी जान लेकर ही दम लिया। 

राकेश की हत्या करने के बाद शैलेष घर के बाहर बने चबूतरे पर चला गया। लेकिन दोस्त का कत्ल करने के बाद दहशत में आ गया। और रातभर बेचैन रहा। यहां तक कि डर के मारे वह घर अंदर जाने का साहस नहीं जुटा सका। सुबह को घर में घुसा और कुदाल को झाड़ियों में छिपाकर भाग गया। 

पुलिस के मुताबिक मृतक राकेश के पिता ने शैलेश और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि गुस्से और जलन से भरे शैलेश ने राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी और फिर अपने दोस्त की हत्या करके फरार हो गया एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ेः 'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश मोटी धनराशि मिलने का मतलब नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे

संबंधित समाचार