मुरादाबाद: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या, तीन माह पहले हुई थी शादी
मुरादाबाद, अमृत विचार: कटघर थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी पुराना शिव मंदिर इलाके में रहने वाला आनंद (25) पुत्र संतोष प्राइवेट नौकरी करता था। बताया गया कि तीन माह पहले उसकी शादी संभल निवासी युवती से हुई थी।
बहन मनीषा ने बताया कि आनंद की पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी, जिसको लेकर दोनों में विवाद रहता था। गुरुवार रात में दोनों में झगड़ा हुआ। उसी के कुछ देर बाद आनंद ने कमरे में फंदा लगा लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आनंद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला है। उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
