LDA: लखनऊ अनंत नगर आवासीय योजना का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, जनता को मिलेगा योजना का लाभ

LDA: लखनऊ अनंत नगर आवासीय योजना का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, जनता को मिलेगा योजना का लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत भूखंडों के पंजीकरण की शुरुआत की गई है। सीएम मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए योजना के लाभ और महत्व पर प्रकाश डाला।

सीएम योगी ने बताया कि अनंत नगर आवासीय योजना 6500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जा रही है। इस परियोजना में 785 एकड़ भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय विकास किया जाएगा, जिससे लखनऊ में रहने वाले लोगों को बेहतरीन आवासीय सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अनंत नगर आवासीय योजना लखनऊ एयरपोर्ट के करीब विकसित हो रही है, जिससे शहर के विकास और कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यह योजना परिवहन और कनेक्टिविटी के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी आवासीय योजना

इस योजना में आधुनिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है, जो विकास और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए बनाई गई है।

जनता को मिलेगा योजना का लाभ

सीएम योगी ने यह भी कहा कि अनंत नगर आवासीय योजना से जनता को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। इससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा, बेहतर जीवनशैली और समृद्धि का अवसर मिलेगा, जो राज्य सरकार के विकास कार्यों का अहम हिस्सा है।

 

ताजा समाचार

Playoff Week में अब होगा आर या पार, आत्मविश्वास से उतरेगी मुबंई, LSG को करना होगा संघर्ष 
लखीमपुर खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन बोले- जहरीला पदार्थ देकर मार डाला
सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने न्यूज चैनलों के लिए जारी की गाइडलाइंस, दिए यह बड़े निर्देश
लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार