Kanpur Dehat: मिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवार डीजे ऑपरेटर को मारी टक्कर, मौत, लोगों में आक्रोश, आरोपी चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। गुरुवार देर रात रसूलाबाद के सुभाष चौक के पास मिट्टी लदे अनियंत्रित डंपर की टक्कर से बाइक सवार डीजे ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों में अवैध खनन में लगे बिना स्पष्ट नंबर प्लेट वाले अनियंत्रित डंपर दौड़ने से आक्रोश है।

गहिलु गांव निवासी संतोष कुमार का मझिला बेटा बबलू (25) डीजे ऑपरेटर का काम करता था। वह गुरुवार रात्र झींझक क्षेत्र के किशौरा से डीजे बजाकर बाइक से घर वापस जा रहा था। तभी रसूलाबाद कस्बा के सुभाष चौक पर सामने से आ रहे मिट्टी लदे अनियंत्रित डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बबलू को आनन फानन सीएचसी ले गई। वहां डॉ. बृजेश कुमार ने उसे मृत बताया। 

इधर घटना की जानकारी पाकर सीएचसी पहुंची मृतक की गर्भवती पत्नी शिखा देवी, मां श्रीदेवी, दादी नन्हकी, पिता संतोष कुमार, भाई अवनीश, धर्मेंद्र, प्रांशु, अंशु, बहन आरती, प्रियंका, शिवानी, सोनम, संगीता आदि बिलखने  लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक बबलू की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी पत्नी शिखा पहली बार छह माह की गर्भवती है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर डंपर को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेजा गया है।

नंबर प्लेट छिपाकर फर्राटा भरते भारी वाहन

इन दिनों कस्बा रसूलाबाद खनन माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है। यहां माफिया सूरज ढलते ही मिट्टी खनन चालू कर देते हैं और सड़कों पर खनन में लगे डंपर तेज रफ्तार से निकलते हैं। इन डंपरों में नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं होती है। जिससे हादसे के बाद इनकी पहचान करना तक मुश्किल होता है। वहीं घटना के बाद ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं हो पाती है। कस्बाई लोगों ने अवैध खनन एवं बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे भारी वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मंत्रालय को सौंपी गई एलिवेटेड रोड की डीपीआर, परीक्षण में पास होने पर शुरू होगी बजट आवंटन की प्रक्रिया

 

संबंधित समाचार