रामपुर : महिला को पीटकर घर से निकालने और दूसरी शादी करने पर 8 के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रेम प्रसंग के चलते 10 जुलाई 2013 को हुई महिला की शादी

टांडा, अमृत विचार: दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुरालियों ने महिला को मारपीट घर से निकालने तथा पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्र के ग्राम फत्तावाला निवासी महिला दीपिका ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 जुलाई 2013 को विशाल पुत्र बलराज सिंह निवासी मोहल्ला फत्तावाला ईदगाह के पास कस्बा दढ़ियाल के साथ प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। शादी के लगभग एक वर्ष बाद से पति विशाल, ससुर बलराम, सास शशिबाला, जेठ कपिल प्राथिनी का दहेज के ताने देकर प्रताड़ित करने लगे थे। दहेज में 5 लाख रुपये नकद व एक बुलट मोटर साइकिल लाने की मांग करने लगे। महिला ने ससुरालियों को बताया कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है। इसलिए दहेज की मांग पूरी नहीं की जा सकती। इसी बीच महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया। पुत्री के जन्म के बाद लोगों का अत्याचार और बढ़ गया। मारपीट करते और कपड़ा व अन्य खर्च आदि से तंग रखते थे।

आरोप है कि 24 जनवरी 2024 को एक राय मश्वरा होकर मारपीट करके घर से निकाल दिया। तब से वह अपनी बुजुर्ग माता के पास रह रही है। 19 जनवरी 2025 को जानकारी हुई कि पति विशाल ने अपने पिता बलराम, माता शाशिबाला, भाई कपिल, सलोनी, अशोक की साजबाज से अपनी दूसरी शादी कर ली है। जानकारी होने बाद  महिला अपनी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने गालियां देकर मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद महिला ने पति विशाल, ससुर बलराम,सास शाशिबाला, जेठ कपिल, सलोनी पत्नी विशाल व अशोक पुत्र जोधा निवासी मोहल्ला फत्तावाला ईदगाह के पास कस्बा दढ़ियाल व निधि पत्नी अतुल तथा  अतुल पुत्र अमर सिंह निवासी चांदपुरी थाना टांडा के विरुद्ध मिलीभगत कर पति विशाल की दूसरी शादी कराने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : महिला को पीटकर घर से निकालने और दूसरी शादी करने पर 8 के खिलाफ रिपोर्ट

संबंधित समाचार