बरेली: सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल के लिए 550 कर्मचारियों की दरकार, संसाधन की बनाई सूची

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: तीन सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशिलियटी के रूप में संचालन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य अफसर ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

गुरुवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण कर वार्डों का जायजा लिया था। अस्पताल में 550 कर्मचारियों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजेगा।

पैमाइश के अनुसार अस्पताल परिसर करीब 14 एकड़ में है। अस्पताल को सुपर स्पेशिलियटी के रूप में संचालन के लिए मानव संसाधन की तैनाती के संबंध में गुरुवार देर शाम सीएमओ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

वहीं, शासन स्तर से तैनात होने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में सीएमएस, मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत अन्य पदों पर स्टाफ की तैनाती शासन स्तर से होगी।

मुख्यमंत्री के आदेश पर डीएम के निर्देशन में तीन सौ बेड अस्पताल के सुपर स्पेशिलियटी के रूप में संचालन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। भूमि पैमाइश का कार्य पूरा कर लिया गया है। कर्मचारियों की तैनाती का प्रस्ताव जल्द डीएम स्तर से शासन को भेजा जाएगा- डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम में निर्माण विभाग के कार्यों में कर दिया खेल, जेई ने बदली साइट योजना

संबंधित समाचार