Lucknow University में हुआ मॉडल यूनाइटेड नेशन्स क्लब का उद्घाटन, तीन समितियों का हुआ गठन
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स क्लब (यूओएल-मुन) का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। इस आयोजन का संचालन क्लब के छात्रों द्वारा किया गया, जो विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के संरक्षण में और प्रो-वाइस चांसलर डॉ. मनुका खन्ना की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की संरक्षक प्रो. अंचल श्रीवास्तव, निदेशक संस्कृतिकी रहीं। उद्घाटन समारोह के उपरांत एक इंट्रा-मुन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें तीन समितियों संयुक्त राष्ट्र महासभा, लोकसभा और अंतरराष्ट्रीय प्रेस का गठन हुआ।
छात्रों ने वित्तीय और गैर-वित्तीय प्रतिबंधों के कारण राज्यों में मानवाधिकार उल्लंघन जैसे गंभीर विषय पर विचार-विमर्श किया। लोकसभा समिति ने प्रसारण विधेयक पर चर्चा की। वहीं अंतरराष्ट्रीय प्रेस समिति के प्रतिभागियों ने अन्य दोनों समितियों की रिपोर्ट तैयार की और कवरेज प्रस्तुत की। सभी समितियों का संचालन अनुभवी वक्ताओं और मुन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। सभी समितियों के विजेताओं को प्रो. संगीता साहू द्वारा सम्मानित किया गया। संस्कृतिकि के अंतर्गत मुन क्लब का यह प्रयास छात्रों में जनसंचार कौशल और समालोचनात्मक सोच को विकसित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह मंच उन्हें संवाद और वाद-विवाद की कला में दक्ष बनाने हेतु प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़ेः वक्फ की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का एक्शन शुरू, बनाई गई लिस्ट
