बहराइच: दरगाह मेले को करें प्रतिबंधित, सरकार कराए न्यायिक सर्वे, राष्ट्र धारक दल ने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। राष्ट्र धारक दल के पदाधिकारियों ने शनिवार को शहर में प्रेस वार्ता कर दरगाह जेठ मेले पर रोक लगाने और न्यायिक सर्वे की मांग की। इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह ने शनिवार को लखनऊ मार्ग स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की। पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आक्रांता का मेला लगना दुर्भाग्य है।

इस मेले पर सरकार और जिला प्रशासन रोक लगाए। जेठ मेले पर रोक लगाते हुए न्यायिक सर्वे करवाने की मांग की। इसके अलावा बहराइच का नाम ऋषि बालार्क की भूमि होने के चलते बालार्क पुरम रखने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दरगाह पर जाने वाले लोग अपने साथ में परंपरागत रूप में अपने साथ त्रिशूल और दीया लेकर जाते हैं, यह सनातन संस्कृति है। रविवार को शुरू होने वाला जेठ मेला भी सनातन का शुभ दिन है।

ऐसे में मेले पर रोक लगाकर न्यायिक सर्वे के बाद सूर्य कुंड को सही दिशा देने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल पांडेय, राज कमल मिश्रा, ईश्वर केवट, इंद्र शर्मा, विमल, दिवाकर, दीपक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सिद्धार्थनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया

संबंधित समाचार