सुलतानपुर: नीलगाय से टकराई बाइक, एक युवक की मौत...दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचार: बाइक से घर जा रहे दो लोग नीलगाय से टकराकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर गांव निवासी हनुमान प्रसाद शुक्रवार की शाम गांव के जीतू के साथ बाइक से विझुरी जा रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे जैसे ही दोनों करमदासपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी अचानक से सड़क पर नीलगाय आ गई। बाइक सवार अनियंत्रित होकर नीलगाय से टकरा कर सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आवाज पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बिरसिंहपुर स्थित शौ शैय्या अस्पताल भेजा। जहां मौजूद चिकित्सकों ने हनुमान प्रसाद व जीतू का उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान जीतू (44) पुत्र मघ्घू ने दम तोड़ दिया। वहीं, हनुमान प्रसाद का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने घर भेज दिया। शनिवार को परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंचे पीढ़ी चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया 
जीतू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक की बेटी किरन, पुत्र प्रिंस व शिवांश सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: हथियारबंद लोगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार