लखनऊः हॉस्पिटल्स में बनाए जा रहे कोल्ड रूम, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : हीट वेव (लू का प्रकोप) को लेकर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को भी अलर्ट किया गया है। शासन के निर्देश पर सभी जगह कोल्ड रूम तैयार किये जा रहे हैं। हीट वेव से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष तापमान अधिक बढ़ने की संभावना है। हीट वेव की गंभीर स्थिति को देखते हुए शासन की ओर से अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों में कोल्ड रूम में बनाए जा रहे हैं। इनमें हीट वेव से प्रभावित लोगों को भर्ती किया जाएगा। सीएचसी स्तर पर कोल्ड रूम में एसी-कूलर लगाने के निर्देश हैं, जिससे मरीजों को उनके घर नजदीक केंद्र पर समुचित इलाज मिल सके। अस्पताल-सीएचसी पर आईपैक भी रिजर्व रखा जाएगा। बलरामपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु ने बताया कि कोल्ड रूम बनाया गया है। इसमें सभी दवाओं के इंतजाम किए गए हैं। ठाकुरगंज सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि 7 बेड का कोल्ड रूम बनाने साथ आईसपैक समेत दवाओं के पुख्ता इंतजाम कोल्ड रूम में किए गए हैं।

सभी विभाग मिलकर हीट वेव के प्रति करेंगे जागरूक

हीट वेव से बचाव व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान में परिवहन विभाग, मेट्रो सहित अन्य विभागों को शामिल किया जाएगा। पोस्टर लगवाए जाएंगे। बस स्टाफ पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहकर लोगों को जागरूक करेंगे।

अस्पतालों के साथ सभी सीएचसी में कोल्ड रूम बनाने के लिए प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहां पर एसी-कूलर लगाया जा रहा है ताकि प्रभावित लोगों का इलाज किया जा सके। सभी दवाएं व आईसपैक के इंतजाम सीएचसी स्तर पर होंगे। इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
-डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ

यह भी पढ़ेः हर महीने हजारों खर्च करने के बाद भी बेड पर लोट रहे कीडे मकौड़े, बलरामपुर अस्पताल का हाल बदहाल

संबंधित समाचार