डाकपाल ने खातेदारों के हड़पे 3 लाख रुपये, सहायक अधीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सरोजनीनगर स्थित पिपरसंड शाखा डाकघर में तैनात डाकपाल रौनक शुक्ला ने कई खातों से 3.03 लाख रुपये गायब कर दिए है। यह आरोप लगाते हुए पश्चिमी उपमंडल अतिरिक्त प्रभार दक्षिणी के सहायक अधीक्षक डाकघर हरिहरनाथ मणि त्रिपाठी ने रौनक शुक्ला के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सहायक अधीक्षक डाकघर हरिहरनाथ मणि त्रिपाठी ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को विभागीय सॉफ्टवेयर में पिपरसंड शाखा का अंतिम शेष 1.83 लाख रुपए दिखाया गया। जबकि उसी दिन हुई जांच में डाकघर में न ही नकदी मिली और न ही अभिलेख। शाखा डाकपाल रौनक शुक्ला ने दो खाताधारकों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। उसने मुन्नी देवी के बचत खाते से 22-24 जनवरी तक रोजाना 20,000 रुपये और आशा देवी के खाते से 3 दिसंबर, 4 दिसंबर और 12 दिसंबर को 20,000 रुपये निकाल लिए। इस तरह दोनों खातों से 1.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
सहायक अधीक्षक का कहना है कि रौनक शुक्ला से 1.83 लाख रुपये की वसूली की चुकी है। जबकि शेष राशि की वसूली के लिए कार्रवाई जारी है। कई अन्य खाताधारकों की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रौनक शुक्ला को 24 जनवरी से कार्य से रोक दिया गया। गबन की शिकायत सहायक अधीक्षक ने सरोजनीनगर थाने में की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ेः शिक्षक कैसे करें अप्लाई... जब चल ही नहीं रहा पारस्परिक स्थानांतरण के पोर्टल

संबंधित समाचार