जोमैटो को लगा झटका: सीओओ रिशुल चंद्रा ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
नई दिल्ली। खाद्य उत्पादों की आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) रिंशुल चंद्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह सूचना दी है। जोमैटो ने शनिवार को दी इस सूचना में कहा कि चंद्रा ने नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए खाद्य आपूर्ति कारोबार के सीओओ पद से इस्तीफा दे दिया है।
जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल को संबोधित अपने त्यागपत्र में चंद्रा ने लिखा, ‘‘काफी सोच-विचार के बाद मैंने नए अवसरों और जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया है जो मेरे विकसित होते व्यक्तिगत और पेशेवर लक्ष्यों से मेल खाता है।’’ कंपनी के खाद्य आपूर्ति कारोबार का ब्रांड नाम जोमैटो ही है लेकिन कंपनी ने अपनी कॉरपोरेट इकाई का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है।
स्विगी को 7.59 करोड़ रुपये की कर मांग का नोटिस
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने और किराना सामान की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी को अप्रैल, 2021 से मार्च, 2022 की अवधि के लिए पुणे के व्यवसाय कर अधिकारी के कार्यालय से 7.59 करोड़ रुपये का मूल्यांकन आदेश मिला है। स्विगी ने शनिवार शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य व्यवसाय, व्यापार एवं रोजगार कर अधिनियम, 1975 के तहत कर्मचारियों के वेतन से व्यवसाय कर की कटौती से संबंधित प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।
स्विगी ने कहा, ‘‘कंपनी का मानना है कि उसके पास इस आदेश के खिलाफ मजबूत तर्क हैं और वह समीक्षा/अपील के माध्यम से अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।’’ कंपनी ने कहा कि इस आदेश का उसकी वित्तीय स्थिति और परिचालन पर कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।
यह भी पढ़ें:-Ram Navami 2025: रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, ड्रोन से हो रही निगरानी
