देवरिया: कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया।  उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सुरौली क्षेत्र में एक कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या करने से सनसनी फैल गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सुरौली क्षेत्र के ग्राम सुकई परसिया निवासी राम मूरत चौहान(50) कीर्तन गाते थे और वे शनिवार की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगस्त पार में कीर्तन गाने के लिए गये और रात में बाइक से अपने गाँव वापस लौट रहे थे कि इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र के धमऊर परशुराम गाँव के पास गोली मारकर फरार हो गये। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आज यहाँ बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर तथा सर्विलांस टीम, फारेसिंक टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा कर लिया गया है।  मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना का पर्दाफाश और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।

संबंधित समाचार