अयोध्या : ट्रेलर ने एसयूवी को मारी टक्कर, इंजीनियर की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या : पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर शनिवार की आधी रात अरूवावां गांव के सामने ट्रेलर ने एसयूवी को टक्कर मार दी। हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। एसयूवी सवार यात्री बिहार से अयोध्या दर्शन पूजन को आ रहे थे।

बिहार राज्य के थाना बोकारो बक्सर निवासी राम अवतार नीरज (50) सिंचाई विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार दोपहर वह एसयूवी से परिवार समेत अयोध्या दर्शन को आ रहे थे। रात करीब 12 बजे अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर अरुवावां गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने एसयूवी में टक्कर मार दी। घटना में एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना में इंजीनियर राम अवतार नीरज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार की अर्चना कुमारी (45), यशराज (17), वाहन चालक राजा व अभिषेक प्रसाद निवासी आशियाना फेस दो पुष्पांजलि अपार्टमेंट जिला पटना बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर सहित भाग हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Lucknow Crime News : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर बाग में फंदे से लटकाया शव

संबंधित समाचार