Lucknow Crime News : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर बाग में फंदे से लटकाया शव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद/ लखनऊ : मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत लालगंज बड़ीगढ़ी गांव में प्रॉपर्टी डीलर नंद किशोर वर्मा (35) की हत्या कर दी गई। उसके बाद हत्यारों ने बाग में शव को फंदे से लटका दिया। हालांकि, परिजनों ने अज्ञात लोगों पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने की आशंका जताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों का बयान दर्ज किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज एक महिला को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ करने में जुटी है।

इंस्पेक्टर मलिहाबाद बैजनाथ के मुताबिक, क्षेत्र के लालगंज बड़ीगढ़ी गांव निवासी प्रेमचंद वर्मा ने कुछ अज्ञात पर भाई की हत्या करने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि भाई नंदकिशोर एक निजी कंपनी में बतौर बीमा एजेंट था, लेकिन कुछ दिन बाद उसने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर दिया था। रविवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि गांव के बाहर भाई का शव आम के बाग में फंदे से लटक रहा है। जिसके बाद परिजन मौके पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर परिजनों के बयान दर्ज किए।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित ने बताया कि बाग में संघर्ष के निशान भी मिले हैं, जिन्हें देखकर प्रतीत हो रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने भाई की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि प्रॉपटी डीलर के मिर्जापुर कस्बे की रहने वाली एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे, दोनों अक्सर एक साथ घुमते भी थे। शक के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, पुलिस अवैध सम्बन्ध, पुरानी रंजिश, जमीनी विवाद और रुपयों के लेनदेन के पहलुओं पर जांच कर रही है। अभी तक प्रॉपर्टी  डीलर की मौत पर संशय बरकरार है। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था। 

यह भी पढ़ें:-डाकपाल ने खातेदारों के हड़पे 3 लाख रुपये, सहायक अधीक्षक ने सरोजनीनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार