लखीमपुर खीरी: सपा राष्ट्रीय महासचिव की फेसबुक पर बसपा के हाथी ने मचाई राजनीतिक खलबली
निघासन, अमृत विचार। अपनी राजनीति की शुरूआत में बसपा से जुड़े रहकर इसके कोआर्डिनेटर और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके निघासन के पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा वर्तमान समय में सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। रविवार को उनकी फेसबुक आईडी में डीपी पर बसपा चुनाव चिह्न हाथी लगी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे जहां कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया। वहीं राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। हालांकि कुछ देर बाद ही डीपी की फोटो बदल दी गई।
बसपा के कद्दावर नेता और विधायक व एमएलसी रहे आरएस कुशवाहा मौजूदा समय में सपा के राष्ट्रीय सचिव हैं। बसपा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरएस कुशवाहा को बसपा का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया था। बाद में वह बसपा का दामन छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने निघासन इलाके से पिछला विधानसभा चुनाव सपा उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। रविवार को आरएस कुशवाहा के फेसबुक पेज की डीपी में बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी की फोटो लगी डीपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस पर सियासत गर्मा गई और राजनीति से जुड़े लोगों में कयासों का दौर चालू हो गया। हालांकि कुछ ही देर बाद वह फोटो को हटा दिया गया। पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा कर कहना है कि किसी ने बिना मेरी जानकारी के यह फोटो लगा दी थी। मेरी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विरोधी कुचक्र रचकर अफवाह व भ्रम फैला रहे हैं। वह सपा में हैं और रहेंगे।
