अयोध्या: डोभियारा गांव में तांत्रिक की गला काटकर हत्या, कमरे में खून से लथपथ पड़ा था शव, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के इनायत नगर थाने के डोभियारा गांव में एक तांत्रिक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई है। तांत्रिक तकरीबन 25 वर्ष से गांव के बाहर मंदिर बनाकर रहता था। थाना इनायतनगर के शाहगंज-बारुन सम्पर्क मार्ग पर डोभियारा गांव का मामला है, पुलिस नर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्राम बिसुनपुर निवासी बाबा बेचनदास (55) पिछले ढाई दशक से गांव के बाहर मौनी बाबा की कुटी के बगल में मंदिर बनवा कर कमरे में रहते थे और वहीं पर ओझाई का काम करते थे। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात को किसी ने दरवाजा खोलवा कर धारदार हथियार से उनका गला काटकर हत्या कर दी है।

इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई जब वह सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए। वहां बाबा बेचनदास का शव खून से लथपथ पड़ा था। हालांकि अभी तक उनके परिजन किसी से कोई दुश्मनी ना होने की बात कह रहे हैं। 

घटना वाले स्थान से थोड़ी दूर पर गांव में उनका परिवार रहता है। इनायत नगर इंस्पेक्टर देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला

 

संबंधित समाचार