बरेली: बिजली विभाग में फर्जी चेक घोटाला, 36 चेक बाउंस, कैशियर निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: बिजली विभाग में एक के बाद एक घपले सामने आ रहे हैं। बिल जमा करने के लिए लगाए गए चेक बाउंस हो गए। फर्जी चेक से बिल जमा करने की आशंका है। अधिशासी अभियंता की तरफ से कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैशियर को निलंबित कर दिया गया।

फरीदपुर में संविदा कर्मचारी के मकान से 98 बिजली मीटर बरामद होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है। चेक के जरिये दर्जनों उपभोक्ताओं के बिल जमा किए गए। इसकी रसीदें भी दी गईं। ये चेक बैंक में लगाए गए तो बाउंस हो गए। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो हड़कंप मच गया।

38 चेक के जरिए बिल जमा हुए जिसमें 36 चेक बाउंस हुए हैं। कार्तिक इंटरप्राइजेज, हिमांशु रंजन, लव कुमार, अनहर हुसैन के नाम से चेक विभाग में कैशियर राहुल गुप्ता की मदद से जमा किए गए थे। पूरे खेल में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है। अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि कैशियर राहुल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।

देहात के बिल शहर में हो रहे थे जमा
शुरुआती जांच में सामने आया है कि फरीदपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के बिल शहरी क्षेत्र के कैश काउंटर पर जमा किए गए थे। बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं से पैसे लेकर सक्रिय गिरोह फर्जी चेक देकर कैशियर की मदद से विभाग को लंबे समय से चूना लगा रहे थे।

पहले भी सामने आ चुके हैं बिल के घपले
ग्रामीण क्षेत्र में इससे पहले भी बिल जमा करने के मामले सामने आ चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन में इससे पहले फर्जी बिल का मामला सामने आया था। इसके बाद कार्यालय से सीपीयू ही चोरी हो गया था। इस प्रकरण के बाद बिजली चोरी के मामले में लगने वाले जुर्माने का पटल देखने वाले बाबू पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था।

फर्जी चेक के जरिए बिल जमा करने का मामला चेक बाउंस होने के बाद पकड़ में आया। उसके बाद कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है- हरीश कुमार, अधिशासी अभियंता

ये भी पढ़ें- बरेली: जन्म के तुरंत बाद नहीं रोने पर नवजातों की मौत, बर्थ एस्फिक्सिया बना कारण

संबंधित समाचार