Bareilly: एथेनॉल फैक्ट्री में फटा बॉयलर...आग लगने से दो मजदूर झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। अलीगंज क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की वजह से दो मजदूरों के झुलसने की बात कही जा रही है।

घटना सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब फैक्ट्री में ट्रायल चल रहा था। इस दौरान अचानक बॉयलर धमाके के साथ फट गया। बॉयलर का कैप करीब 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरा। जहां काम कर रहे किसान भी दहशत में आए हैं। फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजूदर घायल हो गए जबकि बॉयलर का कैप गेहूं के खेत में गिरने से किसान भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा तब जाकर काबू पाया जा सका। एडीएम, एसडीएम और सीओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

संबंधित समाचार