Chitrakoot Fire; खाद्य पदार्थों के गोदाम में आग से करोड़ों का नुकसान, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अमानपुर में पवन चौराहे के पास हुआ अग्निकांड 

चित्रकूट, अमृत विचार। मुख्यालय में अमानपुर के पास पवन चौराहे में सहस्त्रभुज फूड प्रोडक्ट मिल के गोदाम में रविवार देर रात आग लग गई। आग से मसाले,  ड्राई फूट और अन्य खाद्य सामग्री राख हो गई। इसमें चार-पांच करोड़ के नुकसान की बात कही जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है। 

बताया जाता है कि गोदाम में लगभग डेढ़ बजे आग लगी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह और पुलिसकर्मी भी सूचना पर पहुंच गए। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। कारखाने के बगल में ही चक्की और स्पेलर है, हालांकि आग वहां तक नहीं पहुंची। बताया जाता है कि आग से कुछ कागजात भी जल गए। आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। 

आग को लेकर कई तरह की चर्चाएं

हालांकि इस अग्निकांड को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। खुद पुलिस भी प्रथमदृष्टया मामले को संदिग्ध मान रही है। कई लोगों ने नाम छिपाते हुए बताया कि कारखाने के मालिक पर काफी कर्ज भी है। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर चल रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। बताया कि पता चला है कि कारखाना मालिक ने भारी लोन ले रखा था। आग लगने के कारणों की पड़ताल जारी है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। 

पता नहीं कैसे आग लगी- कुशवाहा

कारखाना मालिक फूलचंद्र कुशवाहा ने बताया कि आग कैसे लगी पता नहीं। रात में आग के धुएं और लपटों से उन लोगों की नींद खुली। बताया कि उसका कई करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसमें से पांच करोड़ की किस्त ली है। लगभग इतने का ही नुकसान हो गया। उसने यह भी बताया कि आग जहां लगी है, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: हैलो! मैं आरएम बोल रहा हूं, तुरंत 15000 भेजो: रोडवेज में ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर वसूली करने वाला गैंग सक्रिय... 

संबंधित समाचार