संभल: पति व दो बच्चों को छोड़कर महिला दूसरे संप्रदाय के प्रेमी संग फरार
बबराला, अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चों की मां दूसरे संप्रदाय के शादीशुदा प्रेमी संग फरार हो गई। महिला और उसके प्रेमी दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई। महिला ने अपने दिव्यांग पति और दो बच्चों को छोड़ने का फैसला लिया। परेशान पति ने पुलिस से गुहार लगाई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक दलित युवक का कहना है कि 13 फरवरी को जब वह ई-रिक्शा चलाने गया, तभी पत्नी घर से निकल गई। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। बताया कि उसकी 28 वर्षीया पत्नी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गुन्नौर के रहने वाले मुस्लिम युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और मौका मिलते ही दो बच्चों समेत परिवार को छोड़कर भाग गई। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को एक बार पहले भी वह बहला फुसलाकर भगा ले गया था।
कहा कि उसे पता चला कि पत्नी का अफेयर है। लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि वह बच्चों को छोड़ कर चली जाएगी। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस से कहा है कि पत्नी को वापस लाकर दीजिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और भागे प्रेमी जोड़े की तलाश कर रही है।
