Prayagraj : असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की वेबसाइट पर देखें परीक्षा केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

910  रिक्त पदों के लिए  82876 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल 

प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या-51) के 1017 पदों के लिए 16 एवं 17 अप्रैल को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा में किस अभ्यर्थी को किस शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित हुआ है इसकी सूचना सोमवार को उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की वेबसाइट https://uphesc51.com/ पर अपलोड कर दी गई।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से परीक्षा से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।

इसके लिए आगरा, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव आईएएस मनोज कुमार ने बताया कि 910 रिक्त पदों के सापेक्ष परीक्षा में 82876 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें :- प्रयागराज : कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मुकदमों के स्थानांतरण मामले की सुनवाई 8 मई को सुनिश्चित

संबंधित समाचार