LSG VS KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स की तुफानी पारी ने मचाया धमाल, कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 239 रनों का लक्ष्य 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलकाता, अमृत विचारः कोलकाता इडेन गार्डेंस में KKR और LSG का आमना-सामना हो रहा है। निकोलस पूरन (नाबाद 87), मिचेल मार्श (81) की अर्धशतकीय और एडन मारक्रम (47) की तूफानी पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया। 

आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। 11वें ओवर में हर्षित राणा ने एडन मारक्रम को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। मारक्रम ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (47) रनों की पारी खेली। 16वें ओवर में आंद्रे रसल ने शतक की ओर बढ़ रहे मिचले मार्श को डीप प्वाइंट पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ को बड़ा झटका दिया। मार्श ने 48 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से (81) रनों की तूफानी पारी खेली। मार्श के आउट होने के बावजूद निकोलस पूरन ने कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी।

19वें ओवर में हर्षित राणा ने अब्दुल समद (छह) को बोल्ड कर कोलकाता काे तीसरी सफलता दिलाई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में सात चौके और आठ छक्कों की मदद से (नाबाद 87) रनों की पारी खेली। डेविड मिलर (चार) रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा ने दो विकेट लिये। आंद्र रसल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

यह भी पढ़ेः अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की बढ़ी लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

संबंधित समाचार