Heatwave Alert: दिल्ली की राते भी होने लगी गर्म, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow alert

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को इस मौसम की सबसे गर्म रात रही और बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और भीषण गर्मी के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

बता दें दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 51 प्रतिशत थी। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 233 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच का AQI ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच का एक्यूआई ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़े : वक्फ संशोधन कानून से वक्फ की पवित्र भावना की रक्षा होगी : पीएम मोदी

संबंधित समाचार