पनकी पॉवर प्लांट का भी उद्घाटन कर सकते PM Modi; 24 अप्रैल को Kanpur में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित, पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

24 अप्रैल को मेट्रो के दूसरे फेज का उद्घाटन के साथ कर सकते हैं जनसभा भी

कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को शहर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह शहर आकर मेट्रो के दूसरे फेज का उद्घाटन करने के साथ ही पनकी पॉवर प्लांट का भी उद्घाटन कर सकते हैं। इसके साथ ही निराला नगर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। 

सूत्रों के अनुसार वह मंच से रिमोट के माध्यम से भी कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मेट्रो अधिकारियों को पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम का संकेत मिला है। मंगलवार को वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने निराला नगर व अन्य संभावित मैदानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था जांची।     

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार और अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को पीएम के संभावित कार्यक्रम का रिहर्सल किया। प्रधानमंत्री एलिवेटेड सेक्शन से भूमिगत मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं। इसका ट्रॉयल मंगलवार को किया गया। यूपीएमआरसी उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) पंचानन मिश्रा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ एलिवेटेड से भूमिगत या भूमिगत से एलिवेटेड स्टेशन तक सफर कर सकते हैं। 

हालांकि, पीएमओ की हरी झंडी के बाद ही यह निर्धारित होगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारिंया पूरी हैं। बस प्रोटोकॉल आने का इंतजार है। वहीं प्रधानमंत्री पनकी में छह हजार सात सौ करोड़ रुपये से बने पॉवर प्लांट का उद्घाटन करने जा सकते हैं। यहां पर 21 फरवरी 2025 को पहली बार 660 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए ट्रायल शुरू किया गया था। 

इसके बाद अधिकारियों ने इसके सफल संचालन के लिए 72 घंटे तक ट्रायल का निर्णय लिया था। अब यह प्लांट नियमित चल रहा है। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पनकी पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट की नई यूनिट की आधारशिला रखी थी। 

मेट्रो प्रशासन बनवा रहा वेलकम बैनर 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों ने पीएम और सीएम की अगवानी की तैयारी शुरू कर दी है। मेट्रो प्रशासन ने वेलकम बैनर, लीफलेट, मेट्रो की जानकारी देने के लिये बैनर छपवाना शुरू कर दिया है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा का अनापत्ति प्रमाणपत्र 10 अप्रैल से पहले मिलने की उम्मीद है। प्रशासन भी मेट्रो के संपर्क में है और पल-पल की जानकारी ले रहा है। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार दूसरा फेज शुरू होने के बाद आईआईटी से सैंट्रल तक 9 मेट्रो ट्रेनें दौड़ने लगेंगी, अभी आईआईटी से मोतीझील तक 6 मेट्रो ट्रेन संचालित हो रही हैं।

पुलिस ने निराला नगर मैदान देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित जनसभा को लेकर पुलिस ने निराला नगर रेलवे ग्राउंड का निरीक्षण किया । पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का आंकलन किया। इसके साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था वीआईपी मूवमेंट, आम जनता की सुविधा तथा कार्यक्रम स्थल की निगरानी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक किदवई नगर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सेतु निगम ने रेलवे से मांगा डिजाइन व एस्टीमेट: पुल की तैयार करेगा DPR

संबंधित समाचार