Bareilly: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, CA का बेटा समेत 15 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर सीओ तृतीय अजय कुमार व इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने सीए के बेटे समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले खुलासे
बन्नूवाल नगर स्थित बालाजी अस्पताल के पास एक मकान में मसाज पार्लर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारा। दो कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। मकान उर्मिला नाम की महिला के नाम पर किराए पर लिया गया था, जो ग्राहकों को बुलाकर सौदे तय करती थी।

बरामद हुए आपत्तिजनक सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस को 32720 नकदी, 28 कंडोम, मैनफोर्स गोलियां, 11 स्मार्टफोन, 2 कीपैड फोन, मेकअप किट, फेस वॉश, वी-वॉश, क्यूआर स्कैनर आदि बरामद हुए हैं।

शौक पूरा करने के लिए चुना गलत रास्ता
पूछताछ पर महिलाओं ने बताया कि हम लोग सभी अलग-अलग स्थानों से हैं, अपने-अपने परिवारों से अलग रहती हैं और रुपये कमाने के लालच व शौक पूरा करने के लिए देह व्यापार का धंधा करती हैं। जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते, तो क्यूआर कोड से फोन पे पर डलवा लेती हैं। 1000 रुपये लेकर 2000 रुपये के बीच में जहां भी सौदा बन जाता है, हम लोग ग्राहकों की पसंद के हिसाब से सभी वैश्यावृत्ति करती हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने 8 पुरुष और 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी में अभिषेक पटेल, अफलाक, वैभव गोयल, अमर सिंह, बुद्धसेन, ताविश, अखलाक, अजय सागर, ब्यूटी विश्वास, सर्वेश, उर्मिला, मलीना, निशा, पार्वती, फैमी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पहले CAA का हौवा बनाया अब वक्फ कानून से डरा रहे -शहाबुद्दीन

संबंधित समाचार