Kanpur में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शों पर कार्रवाई: 359 वाहनों का काटा गया चालान, 2 लाख वसूला जुर्माना
कानपुर, अमृत विचार। आरटीओ की प्रवर्तन टीम ने शहर की सीमाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा नाबालिग चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आरटीओ प्रवर्तन एवं यातायात की टीम ने ऐसे लगभग 359 ई रिक्शों के चालान किए और ई रिक्शा संचालकों से आरटीओ की टीम ने करीब 2 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह, एआरटीओ क्रमश: अंबुज भास्कर, आरके वर्मा, डीके सिंह, कहकशां खातून, यात्री कर अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार,दिनेश कुमार, दीपक सिंह की अगुवाई में टीम ने शहर की सीमा में अनाधिकृत रुप से चल रहे ई रिक्शों के खिलाफ अभियान चलाया। आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया कि 65 ई रिक्शों का चालान किया गया और कई रिक्शों को थानों के हवाले कर दिया गया।
नाबालिग ई रिक्शा चालकों को प्रवर्तन की टीम ने यातायात नियमों की जानकारी दी। एसीपी यातायात आकांक्षा पांडेय की अगुवाई में हैलट पुल से जाम हटवाया गया। इसी प्रकार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टीआई और टीएसआई ने अपनी टीम के साथ ई रिक्शों के साथ ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहनों पर कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने गलत दिशा में आने वाले 181 वाहन, तीन सवारी दो पहिया 102 वाहन, बिना हेलमेट 25, अन्य धाराओं में 1103 वाहन समेत कुल 1411 वाहनों के चालान किये।
बाकरगंज चौराहे पर चला चेकिंग अभियान
बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के अंतर्गत बाकरगंज चौराहे के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट व तीन सवारी वाहन चला रहे लोगों को पकड़ा गया। नियम के तहत माल लादकर ले रहे वाहनों का चौराहे पर खासकर चालान किया गया। चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन भी पकड़े गए, जिनका रजिस्टेशन रद्द हो गया था, फिर उनका संचालन किया जा रहा था, ऐसे में पुलिस ने उनपर सीज की कार्यवाही की।
