सीतापुर: खाई में गिरी कार, बहराइच के दो युवकों की मौत...दो गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीतापुर, अमृत विचार। रामकोट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बहराइच जनपद के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बहराइच के कार सवार चार युवक एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताते हैं कि कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस और इलाके वासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

रामकोट थाना क्षेत्र के नवीन चौक के पास बुधवार शाम बहराइच जिले के रहने वाले चार युवक कार में सवार होकर मिश्रिख के एक गांव में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। लौटते समय नवीन चौक के पास उनकी कार एक रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 

हादसे में आशीष और कुष्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील और रवि प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: पांच चीनी मिलों का लाइसेंस निलंबित, किसानों को बहलाने का आरोप

संबंधित समाचार