Moradabad News : दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर थमी ट्रेनों की रफ्तार, राजधानी समेत कई ट्रेनें डायवर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हकीमपुर-कैलसा, अमरोहा व काफूरपुर सेक्शन में अंडरपास निर्माण के चलते लिया मेगा ब्लाक

 मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल के हकीमपुर-कैलसा और अमरोहा -काफूरपुर सेक्शन में अंडरपास निर्माण के चलते रेलवे प्रशासन ने 10, 14 और 17 अप्रैल को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। जिसके चलते मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम जाएगी और सामान्यतः ढाई-तीन घंटे में पूरा होने वाला सफर छह से सात घंटे में तय होगा। मेगा ब्लाक के चलते रेलवे ने राजधानी समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद- गाजियाबाद डबल लाइन पर 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच फाटक 12 सी पर अंडर पास बनेगा। जिसके लिए रेलवे ने आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसके अलावा 14 व 17 अप्रैल को भी अमरोहा-काफूरपुर के बीच अप व डाउन लाइन पर लेवल क्रासिंग पर अलग अलग दिनों में अंडरपास बनाने का काम किया जाएगा। जिसके लिए सात-सात घंटे का ब्लॉक मंजूर हुआ है। ब्लॉक से मुरादाबाद-दिल्ली के बीच तीन दिन डिब्रूगढ़ राजधानी, श्रमजीवी, डबल डेकर समेत नौ ट्रेनें ट्रेनें गाजियाबाद, टपरी से होकर गुजरेंगी। जबकि काशी समेत नौ ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से गजरौला तक रद्द रहेगी। 

इसके अलावा पूर्णागिरी एक्सप्रेस को 17 अप्रैल को बीच रास्ते एक घंटा रोककर संचालित किया जाएगा। वहीं तीन दिन के मेगा ब्लॉक में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अवध असम, श्रमजीवी समेत दिल्ली रूट की तमाम ट्रेनें पहले से ही पैक रहती है। अब ट्रेनों के डायवर्ट होकर चलने से दिल्ली की दूरी बढ़ जाएगी। अमूमन ढाई से तीन घंटे का समय छह से सात घंटे के बीच पूरा होने की संभावना है। ट्रेन पहले टपरी से गाजियाबाद फिर नई दिल्ली व आनंद विहार जाएगी।

गाजियाबाद, टपरी होकर जाने वाली ट्रेनें
अवध-असम (15910-09), श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392), काठगोदाम संपर्कक्रांति (15036) व डबल डेकर (12583)

गाजियाबाद, कानपुर- लखनऊ होकर जाने वाली ट्रेनें
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स. (20503-04), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स. (20506), आनंद विहार-दानापुर (13258)

देरी से चलने वाली ट्रेनें
गुरुवार 10 अप्रैल को काशी विश्वनाथ नई दिल्ली से तीन घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से डेढ़ घंटा, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति आनंद विहार से एक घंटा, डबल डेकर आनंद विहार से डेढ़ घंटा, आनंद विहार-लालकुंआ एक्सप्रेस आनंद विहार से एक घंटा देरी से चलेगी। जबकि दानापुर एक्सप्रेस आनंद विहार से 14 अप्रैल को डेढ़ घंटा व सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस सहरसा से 9 व 16 अप्रैल को तीन घंटे देरी से चलेगी।

हरिद्वार भावनगर एक्सप्रेस के छह फेरें रद
उत्तर पश्चिम रेलवे में बीकानेर मंडल में मोलीसर व चुरु स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग का काम होने से मुरादाबाद की ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा। बीकानेर-सादुलपुर जंक्शन के बीच रेललाइन डबलिंग से हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस (19271-72) ट्रेन छह दिन तक संचालन थमेगा। ट्रेन 8 मई से 28 मई तक अलग अलग छह दिन रद्द रहेगी। इसी तरह भगत की कोठी से कामाख्या-15623-24 ट्रेन दो दिन रूट बदलकर चलेंगी। हावड़ा-बीकानेर-12371-72 भी अलग अलग पांच दिन बदले रूट से चलेगी।

ये भी पढे़ं : बैंक खातों में करोड़ों आने के मामले में मुरादाबाद-संभल में सीबीआई छापा

 

संबंधित समाचार