अमेठी: तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों का हुआ भारी नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। मौसम ने अचानक करवट ले ली। आज सुबह से छाए काले बादल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। बारिश से जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो किसानों के लिए मुसीबत बनती हुई नजर आ रही है क्योंकि किसानों ने अपनी गेहूं की फसल को काटकर खेतों में रख दिया है जो पानी से खराब हो सकते हैं।

दरअसल अमेठी में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। दिन गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे सुबह करीब 10:30 बजे तेज हवा चलने लगी इसके साथ ही बादलों में तेज गड़गड़ाहट होने लगी। करीब 10:00 बजे जिले के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई जो लगातार चल रही है। बारिश के अलावा बादलों की चमक और तेज हवाओं से मौसम पूरी तरह से बदल चुका है।

बदले मौसम में जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वही किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जिले के अधिकतर किसान अपनी गेहूं की फसल को काटकर खेत में छोड़ दिए हैं इसके अलावा गेहू की कटाई अपने युद्ध स्तर पर जारी है। पानी से खेतों में पड़ी गेहूं खराब हो सकती है।

वहीं बारिश को लेकर किसान रामकुमार पांडे ने कहा कि पानी किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है पानी पड़ने से खेतों में पड़े गेहूं के बोझ खराब हो जाएंगे और गेहूं की बालियां काली पड़ जाएगी जिससे गेहूं पूरी तरह से खराब हो जाएगा और किसानों का भारी नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा कल: 3880 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

संबंधित समाचार